रोजगार उन्मुखी शिविर का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 News


रोजगार उन्मुखी शिविर का आयोजन हुआ hua Aaj Tak 24 News

पन्ना - पन्ना में वन विभाग के माध्यम से एलएनटी कंपनी द्वारा रोजगार उन्मुखी शिविर आयोजित कराया गया जिसमें उत्तर वन मंडल पन्ना की , वन परिक्षेत्र पन्ना एवं विश्रामगंज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं द्वारा सहभागिता की गई ,लगभग 300 से अधिक युवाओं ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । शिविर में पन्ना वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे एवं विश्रामगंज वन परिक्षेत्र अधिकारी  नितिन राजौरिया की उपस्थिति में एलएनटी कंपनी के समन्वयक  कमल चंद्रवंशी ने कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं उससे सम्बंधित रोजगार के अवसर की जानकारी प्रदान की। युवाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं  जिज्ञासाओं के समाधान का संतोष जनक उत्तर दिए गए। इस शिविर में कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर के प्रति पन्ना जिले के ग्रामीण वनांचल के बेरोजगार युवाओं में काफी उत्सुकता दिखाई दिया। इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से पन्ना के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा यहाँ की बेरोजगारी कम होगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post