चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग ले रहा बढ़-चढ़कर हिस्सा hissa Aajtak24 News


चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग ले रहा बढ़-चढ़कर हिस्सा hissa Aajtak24 News 

धमतरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वे अपने रोजमर्रा के कार्यों के साथ ही मतदाताओं को शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा आकर्षक नारा-स्लोगन को दर्शाते चौक-चौराहों में होर्डिंग के माध्यम से मतदाताओं जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत आज अनंतदीप महिला क्लस्टर भरदा की महिलाओं ने गांव की गलियों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने सशक्त लोकतंत्र में मत का महत्व बताते हुए युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को ’चलो कदम आगे बढ़ाएं, शत्-प्रतिशत मतदान से सशक्त लोकतंत्र बनायें’ का नारा लगाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। जिले के वनांचल मटियाबाहरा, बिलभदर सहित डोंड़की एवं अन्य स्थानों में मनरेगा मजदूरों ने स्वीप गतिविधि के तहत अपने-अपने कार्यस्थल पर मतदान की शपथ ली। शपथ में उन्होंने हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए और अपना वोट जरूर दीजिए तथा चुनाव का पर्व देश का गर्व है।



Every section of the district is taking active part in the election festival.
Dhamtari - Under the instructions of Collector and District Election Officer Ms. Namrata Gandhi and under the guidance of CEO District Panchayat and Sweep District Nodal Officer Ms. Roma Srivastava, people from every section of the district are participating enthusiastically in the election festival under the Lok Sabha Elections 2024 in the district. . During this time, along with their daily work, they are appealing to the voters to vote 100 percent. Apart from this, the district administration is making voters aware through hoardings in squares and intersections depicting attractive slogans. As part of the sweep activities, today the women of Anantdeep Mahila Cluster Bharda took out a voter awareness rally in the streets of the village. During this, the women, explaining the importance of voting in a strong democracy, inspired the young and elderly voters to vote by raising the slogan 'Let's move forward, create a strong democracy with 100 per cent voting'. MNREGA workers took oath to vote at their respective workplaces as part of the sweep activity in Dondki and other places including Vananchal Matiyabahara, Bilbhadar of the district. In the oath, we, the citizens of India, with our full faith in democracy, take this oath that we will maintain the dignity of the democratic traditions of our country and while keeping intact the dignity of free, fair and peaceful elections, we will fearlessly fight on the basis of religion, class or caste. , took oath to exercise their franchise in all elections without being influenced by caste, community, language or any other inducement. During this, he said that voting is your right and also your responsibility, use your franchise and definitely cast your vote and the festival of elections is the pride of the country.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News