सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन aayojan Aajtak24 News 


कवर्धा - कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास श्री जनमेजय महोबे ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.राज के मार्गदर्शन में पंडरिया बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय में जिले से अनेक मरीज पहूंचते है, जिसमें प्रमुख रूप से एक्सीडेंटल मरीज, गर्भवती माताएं, सिकलसेल के मरीज और थैलेसिमिया के रोगियों को रक्त की त्वरित आवश्यकता होती है। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्रचुर मात्रा में सभी समूह के रक्त की आवश्यकता होती है जब भी आवश्यकता पडें तत्काल उपलब्ध हो जाए। पंडरिया बीएमओ डॉ. अनामिका पटेल ने बताया कि रक्तदान शिविर में पीयूष, योगेश सोनी, संजय प्रसाद, सतीश कुमार, होमेश्व चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, रामफल चंद्राकर, भोलाराम, टीकाराम, पोखराज, डॉ हर्षित, बीरबल, मंगल यादव, शोमेश, डॉ स्मृति, कैलाश, सुनील, विद्या, सुखचंद, संजीव साहू, गौतम, ललित, प्रभात, शैल बिसेन, अजय देवांगन, जेम्स जॉन, चंद्रप्रकाश, कैलाश, धर्मेन्द्र, मोहन सिंह, श्री पटेल सहित रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सीएमएचओ डॉ राज के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर आयोजन में जेम्स जॉन और उनके टीम का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर डीएचओ डॉ सतीश चंद्रवंशी, डॉ.अनामिका पटेल बीएमओं, डॉ.आर.के.चंद्रवंशी, डॉ हर्षित टुवानी, डॉ. सुधा एक्का, डॉ. शालिनी टंडन, बालाराम साहू रेडक्रास, प्रदीप ठाकुर बीपीएम, जेम्स जॉन, डॉ.दीक्षा पात्रे,डॉ स्मृति, कैलाश धिरही, रामचंद्र साहू, जॉन निर्मल एक्का, साहू सहित स्वास्थय विभाग, रेडक्रास टीम के सदस्यों ने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।



Blood donation camp organized at Community Health Center Pandariya
Kawardha - Collector and President Red Cross Shri Janmejay Mahobe is continuously trying to improve health facilities. Under the guidance of Chief Medical and Health Officer Dr. B.L. Raj, a blood donation camp was organized at the Community Health Center Pandaria by Pandaria BMO Dr. Anamika Patel. In which 31 people donated blood voluntarily. Many patients from the district reach the district hospital, mainly accidental patients, pregnant mothers, sickle cell patients and thalassemia patients who are in urgent need of blood. Blood of all blood groups is available in abundance in the blood bank of the district hospital so that it becomes available immediately whenever the need arises. Pandaria BMO Dr. Anamika Patel told that in the blood donation camp, Piyush, Yogesh Soni, Sanjay Prasad, Satish Kumar, Homeshwa Chandrakar, Manoj Chandrakar, Ramphal Chandrakar, Bholaram, Tikaram, Pokharaj, Dr. Harshit, Birbal, Mangal Yadav, Showesh, Dr. Smriti. Blood warriors including Kailash, Sunil, Vidya, Sukhchand, Sanjeev Sahu, Gautam, Lalit, Prabhat, Shail Bisen, Ajay Dewangan, James John, Chandraprakash, Kailash, Dharmendra, Mohan Singh, Shri Patel donated blood. Blood donors were honored with certificates by CMHO Dr Raj. James John and his team have been especially helpful in organizing the camp. On this occasion, DHO Dr. Satish Chandravanshi, Dr. Anamika Patel BMO, Dr. R.K. Chandravanshi, Dr. Harshit Tuvani, Dr. Sudha Ekka, Dr. Shalini Tandon, Balaram Sahu Red Cross, Pradeep Thakur BPM, James John, Dr. Deeksha. Patre, Dr. Smriti, Kailash Dhirahi, Ramchandra Sahu, John Nirmal Ekka, Sahu and members of the Health Department and Red Cross team provided special support in the camp.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News