अमरवाड़ा के कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर की गई‍ विभिन्न स्वीप की विभिन्न गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News


अमरवाड़ा के कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर की गई‍ विभिन्न स्वीप की विभिन्न गतिविधियां gatividhiya Aajtak24 News 

छिन्दवाडा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल और सहायक रिटर्निग अधिकारी हेमकरण धुर्वे के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार श्री मरावी, नोडल अधिकारी स्वीप अमरवाड़ा श्री अजय शर्मा, बीईओ श्री विनोद वर्मा,बीएसी श्री राजकुमार विश्वकर्मा व जन शिक्षक श्री विनोद तिवारी की उपस्थिति में अमरवाड़ा के कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ और स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से आज रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता व मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने और प्रेरित करने के लिये स्वीप की गतिविधियां की गई। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नारे लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने व मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा अमरवाड़ा नगर के बूथों का निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक सुधार किये जाने के लिये बीएलओ को निर्देश दिये गये । मॉडल स्कूल अमरवाड़ा में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की एक बैठक भी संपन्न हुई जिसमें कम मतदान प्रतिशत वाले 28 मतदान केंद्रों में स्वीप की अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को दिये गये।

 

Various sweep activities carried out at low percentage polling stations of Amarwada

Chhindwara - In compliance with the instructions given by Collector and District Election Officer Mr. Sheelendra Singh, under the guidance of District Education Officer Mr. G.S. Baghel and Assistant Returning Officer Hemkaran Dhurve and Tehsildar Mr. Maravi, Nodal Officer Sweep Amarwada Mr. Ajay Sharma, BEO Mr. Vinod. Verma, BAC Shri Rajkumar Vishwakarma and public teacher Shri Vinod Tiwari, in the presence of Municipal Corporation employees, Anganwadi workers, BLOs and local officials and employees at the low percentage polling stations of Amarwada today, in the presence of voters by making rangoli, painting competition and human chain. Sweep activities were carried out to create awareness and motivate. The officers and employees present raised slogans and gave the message to vote as much as possible and to definitely vote. The booths of Amarwada city were also inspected by District Education Officer Mr. Baghel and instructions were given to BLOs to make necessary improvements. A meeting of Booth Awareness Group members was also held at Model School Amarwada in which instructions were given to all the Booth Awareness Group members to increase the voting percentage by organizing maximum sweep activities in 28 polling stations with low voting percentage.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News