संयुक्त कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिसूचित “अनिवार्य सेवाओं” के संबंध में जानकारी दी di Aajtak24 News

 

संयुक्त कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिसूचित “अनिवार्य सेवाओं” के संबंध में जानकारी दी di Aajtak24 News 

कवर्धा -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौडो ने अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत अधिसूचित “अनिवार्य सेवाओं” के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 10 सेवाओं को “अनिवार्य सेवा” के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, मीडियाकर्मी जिन्हें आयोग की अनुमति से प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौडो ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनिवार्य सेवाओं के रूप में 10 सेवाओं को अधिसूचित किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें प्राधिकार पत्र जारी हुआ है, रेल परिवहन, बीएसएनएल, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, दूरदर्शन, ऑल इण्डिया रेडियो, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भारतीय खाद्य निगम को अनिवार्य सेवाओं के रूप में अधिसूचित किया गया है। अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से ऐसे कर्मचारी जो शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान की तिथि को मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते हैं, केवल उनके लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12 घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर संबंधित नोडल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौडो ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 20 मार्च 2024 एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2024 है। द्वितीय चरण में राजनांदगांव, कांकेर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 28 मार्च 2024 एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 है। तृतीय चरण में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-जांपा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अधिसूचना 12 अप्रैल एवं प्रारूप 12 घ में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 है। प्रारूप 12घ में आवेदन के दौरान संबंधित कर्मचारी का मोबाईल नंबर, वोटर आईडी नंबर एवं निर्वाचक नामावली की भाग संख्या एवं सरल क्रमांक सही दर्ज करना अनिवार्य है। निर्वाचक नामावली में कर्मचारी का अद्यतन भाग संख्या एवं सरल क्रमांक पता करने हेतु वोटर हेल्पलाईन एप्प का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर इसे खोजा जा सकता है। प्रारूप 12घ के भाग 1 के साथ-साथ जिला स्तर पर नियुक्त विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा इस आवेदन को भाग 2 में सत्यापित किया जाएगा। आवेदन के साथ कर्मचारी का वोटर आईडी कार्ड का छायाप्रति भी संलग्न करना होगा। नियत तिथि तक प्राप्त होने वाले सभी पात्र आवेदनों के आधार पर जिले में पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कर इनका डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान, मतदान दिवस के पूर्व ही करवाया जाएगा।


Joint Collector held a meeting and gave information regarding the notified “essential services”.

Kawardha - Under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Janmejay Mahobe, Joint Collector Mrs. Monica Kaudo held a meeting of officers and gave information regarding the “Essential Services” notified under Lok Sabha Elections 2024. He informed that 10 services have been notified as “Essential Services” for the state of Chhattisgarh by the Election Commission of India. These 10 services include Health Department, Electricity Department, Railway Transport, Posts and Telegram Department, BSNL, All India Radio, Doordarshan, Chhattisgarh State Cooperative Milk Union Limited, media persons who will be issued authorization letters with the permission of the Commission and Food Corporation of India. . Joint Collector Mrs. Monica Kaudo informed that 10 services have been notified as essential services by the Election Commission of India. In which Health Department, Electricity Department, media persons who have been issued authorization letters, Rail Transport, BSNL, Post and Telegram Department, Doordarshan, All India Radio, Chhattisgarh State Cooperative Milk Union Limited, Food Corporation of India were notified as essential services. Has gone. Being notified as an essential service, the facility of voting through postal ballot has been provided only to those employees who, due to government duty, are not able to go to the polling station and cast their vote on the date of voting. All such personnel will have to submit their application on Form 12D to the concerned nodal officer within 5 days of the issue of election notification. Joint Collector Mrs. Monica Kaudo said that the elections under Lok Sabha Elections 2024 in Chhattisgarh state will be held in three phases. In the first phase, notification under Bastar Lok Sabha constituency is 20 March 2024 and the last date for submission of applications in format 12 D is 25 March 2024.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News