कलेक्टर ने राजनीतिक दल एवं स्टैंडिग कमेटी की बैठक ली li Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने राजनीतिक दल एवं स्टैंडिग कमेटी की बैठक ली li Aajtak24 News 

राजनांदगांव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनीतिक दल एवं स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत राजनांदगांव जिला अंतर्गत आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए आम निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव की सीट अनारक्षित है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत अधिसूचना का प्रकाशन गुरूवार 28 मार्च 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार 4 अप्रैल 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है। मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को होगी। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से होगी। गुरूवार 6 जून 2024 के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के सम्पूर्ण क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का प्रभाव 6 जून 2024 तक रहेगा। प्रचार-प्रसार हेतु धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं किया जायेगा। शासकीय व सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति से किया जा सकेगा। धारा 144 सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशील है। बिना अनुमति के कोई निजी, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राजनीतिक कार्यक्रम जिसमें 5 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना हो, नहीं हो सकेंगे। छूट प्राप्त व्यक्ति अथवा संस्था को छोड़कर अन्य कोई भी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगें।  ध्वनि विस्तार यत्रों का उपयोग उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति से ही किया जाएगा। राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी प्रचार-प्रसार हेतु अस्थाई कार्यालय खोलने, वाहनों का उपयोग करने, सभा, रैली इत्यादि करने सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 के बाद वर्तमान में सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71-पंडरिया, 72-कवर्धा, 73-खैरागढ़, 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति), 75-राजनांदगांव, 76-डोंगरगांव, 77-खुज्जी एवं 78-मोहला मानपुर (अनुसूचित जनजाति) हेतु लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी। ऐसे व्यक्ति जो 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए है एवं जिन्होंने अपना आवेदन प्रारूप 6 में 24 मार्च 2024 के पूर्व जमा किया है, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे। फार्म 8 के तहत स्थानांतरण हेतु निर्धारित तिथि पूर्व प्राप्त आवेदन विचार में लिए जायेंगे।


Collector took meeting of political party and standing committee

Rajnandgaon - Under the chairmanship of Collector and District Election Officer Shri Sanjay Aggarwal, a meeting of political parties and standing committee was organized in the Collectorate meeting room today under the Lok Sabha Elections 2024. The Collector said that the Election Commission of India has announced general elections for all the 11 Lok Sabha constituencies of Chhattisgarh state. Under which the general election program has been announced for parliamentary constituency 6-Rajnandgaon falling under Rajnandgaon district. The seat of Parliamentary Constituency 6-Rajnandgaon is unreserved. He informed that the publication of the notification under Lok Sabha Election 2024 Parliamentary Constituency 6-Rajnandgaon will be on Thursday, March 28, 2024 at 11 am. The last date for filing nominations is Thursday 4 April 2024 till 3 pm. Scrutiny of nomination papers will take place on Friday, April 5, 2024 from 11 am. The last date for withdrawal of nomination is Monday 8 April 2024 till 3 pm. Voting will take place on Friday 26 April 2024. Voting in Pandariya, Kawardha, Khairagarh, Dongargarh, Rajnandgaon, Dongargaon, Khujji will be held from 7 am to 6 pm and in Mohla-Manpur assembly constituency, voting will be held from 7 am to 3 pm. Counting of votes will take place on Tuesday, June 4, 2024 from 8 am. The election will be completed before Thursday, June 6, 2024. The Collector said that with the announcement of the election programme, the Model Code of Conduct has been made effective in the entire area of ​​Parliamentary Constituency 6-Rajnandgaon. The Model Code of Conduct will remain in effect till June 6, 2024. Religious places will not be used for publicity. Government and public places can be used with the permission of the competent authority. Section 144 is effective in the entire Lok Sabha constituency. Without permission, no personal, social, cultural, religious or political program will be held in which more than 5 people are likely to attend. Except the exempted person or organization, no other weapon will be carried.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News