![]() |
पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News |
भिण्ड - 08.मार्च को पन्ना पैलेस के संचालक के पूत्र की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को भिण्ड पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार 8 फरवरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके को आदेशित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई टीम द्वारा घटना में फरार आरोपियों की गिर० के लिए आरोपियों के सदिग्ध ठिकानों पर दविश दी गई लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला जिसपर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पन्ना होटल में हुए हत्या के आरोपी भरराय का पुरा के बीहड में छिपे हुए है। सूचना पर पुलिस टीमें मुखबिर के बताये गए स्थान पर पहुँची तो भरराय का पुरा के वीहड में एक शिव मन्दिर दिखाई दिया जहाँ पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा मन्दिर की चारो तरफ से घेराबन्दी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पिस्टल मय 11 राउण्ड तथा चाकू को भी बरामद किया गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए भिण्ड पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक पर 10,000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया पूछताछ में बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक प्रणाम की बहन से भिण्ड में मिलने पर बातचीत होने लगी तभी से मेरा मृतक की बहन से प्रेम संबंध चल रहा था तथा मिलता रहता था, आपस में अच्छी बातचीत होने लगी थी। यह बात मृतक के पिता विनोद जैन को मालूम हुई तब उन्हौने बीच बाजारमें मेरी मारपीट कर दी. थीं बाजार में हुई बेज्जती का मुझे बहुत बुरा लगा और हमने अपने दोस्तो के साथ योजना बनाकर प्रणव जैन की हत्या कर दी गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जावेगी तथा घटना में प्रयुक्त माल मशरुका बरामद किया जावेगा। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी सिटीकोतवाली निरीक्षक प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी फूप निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी रौन निरीक्षक शक्ति यादव, थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, थाना प्रभारी नयागांव उ०नि० वैभव तोमर, थाना प्रभारी पावई उनि० आर्लोक तोमर, उनि० देवीदीन, उनि० कल्यान यादव, स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, स०उ०नि० दीपक तोमर प्रआर० प्रमोद पाराशर, प्रआर० महेश कुमार, प्रआर० सतेन्द्र यादव प्रआर० जितेन्द्र यादव, प्रआर० सुमित तोमर, प्रआर० मृगेन्द्र, प्रआर० गोरव मिश्रा, आर० आनन्द दीक्षित, आर० राहुल यादव आर० यतेन्द्र राजावत, आर० राहुल राजावत, आर० अभिषेक, आर० दीपक, आर० अतुल त्रिपाठी, आर० जीतेन्द्र गुर्जर आर० कौशल जाट, आर० सोरभ शर्मा, आर० रवि आर० नरेन्द्र यादव, आर० शिवम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।