शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाएं - कलेक्टर collector Aaj Tak 24 News

 

 

शासन की योजनाओं को जिले के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाएं - कलेक्टर collector Aaj Tak 24 News 

गरियाबंद - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गत दिवस कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेकर शासन की योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं जिले में संचालित है। सभी योजनाओं को जिले की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में कोताही न बरते। सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो। साथ ही शासकीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने में गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें। किसानों एवं आमजनों को अनावश्यक बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही अधीनस्थ कार्यालय में भी लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो ऐसी व्यवस्था सुचारू रूप से चले। आर आई, पटवारी की उपलब्धता कार्यालयों के साथ क्षेत्रों में भी हो जिससे लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण जल्द हो सके। नामांकन, सीमांकन, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण किया जाए। जिससे लोगों को सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि किसानों का कार्य समयावधि में पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य शासन और भारत सरकार की बहुत सारी योजनाएं संचालित है। सभी योजनाओं को जिले के  अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो। हम सब भी लोक सेवक हैं, हम सबका उद्देश्य जनसेवा है। हम सबको जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय पर समय पर उपस्थित हो, यह सुनिश्चित करे। पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार और भारत सरकार की योजना लोगों तक पहुँचे इस ओर अधिकारी ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सभी गांव में पेयजल की समुचित आपूर्ति हो, इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता खरीदी का समय आ गया है, शासन द्वारा प्रति मानक बोरा 5500 की दर निर्धारित की गई है। यह ध्यान रखें कि तेंद


Government schemes should reach the last eligible person in the district - Collector

 

Gariaband - Chief Minister Shri Vishnudev Sai had held Collector-SP conference last day through video conferencing from Chief Minister's residence office and given necessary instructions regarding government schemes and law and order. In this regard, Collector Mr. Deepak Kumar Aggarwal held a meeting of officials and said that many schemes of the state government and the Government of India are running in the district. Do not be negligent in delivering all the schemes to the last person in the district. All officers and employees should be present in the office at the scheduled time. Also, government responsibilities should be discharged sincerely. Work seriously and sensitively in implementing the schemes and making people benefit from the schemes. Farmers and common people should not have to visit the office unnecessarily again and again. For this, ensure arrangements to complete all the work within the time limit. Also, in subordinate offices also, the system should run smoothly so that people's problems are resolved quickly. RI, Patwari should be available in the offices as well as in the areas so that the revenue related issues of the people can be resolved quickly. Pending cases of nomination, demarcation, division etc. should also be resolved expeditiously. So that people feel comfortable. He said that it should be ensured that the work of the farmers is completed within the time period. Many schemes of the state government and the Government of India are operational. All schemes need to reach the last eligible person in the district. There should not be any kind of negligence in this. We all are also public servants, the aim of all of us is public service. We all have to be ready to serve the public. Ensure that all the officers and employees of the district are present at the office on time. Officials should pay attention to ensure that the schemes of the State Government and the Government of India reach the people with complete transparency. He said that in order to ensure adequate supply of drinking water in all the villages, ensure supply of tap water to every house through Jal Jeevan Mission. He said that the time has come to purchase tendu leaves, the rate has been fixed at Rs 5500 per standard bag by the government. Keep in mind that

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News