![]() |
कपड़ा व्यापारी के मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी chori Aaj Tak 24 News |
निवाड़ी - नगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मुख्य बाजार में अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी के घर चोरी कर ली। नगर के मुख्य मार्ग स्थित बापू वस्त्रालय के संचालक नरेश गुप्ता पिता स्व. मैथलीशरण गुप्ता हर दिन मंगलवार को रात में दुकान बंद कर दुकान के ऊपर बने घर में चले गए थे। जहां पर देर रात अज्ञात चोरों ने गेट की कुंदी तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण चोरी कर घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद उन्होंने गेट बाहर से लगा दिया और बाजू वाले मकान में अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा बंद होने के चलते उनका प्रयास असफल रहा। चोरी को लेकर नगर के व्यापारियों में डर का माहौल है। गौरतलब है कि दो दिन पहले नगर के वार्ड क्रमांक 3 में दो घरों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी लेकर भाग गए थे। साथ ही तहसील कार्यालय से भी पूर्व में दो-तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इसके अलावा बुधवार को डिग्री कॉलेज के सामने कारस देव के विवाह गार्डन से शादी विवाह में आए व्यक्तियों की मोटर साइकिल चोरी की घटना घटित होगई। लेकिन अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा गया और न कार्रवाई की गई। घटना के बाद व्यापार मंडल के सदस्यों ने कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि निवाड़ी नगर में आए दिन हो रही चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस थाना निवाड़ी में शिकायत के बाद अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है। किसी भी आरोपी का नहीं पकड़ा जाना एवं चोरी का खुलासा न होने से जन मानव में आक्रोश है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसी स्थिति में अगर जल्द ही चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो सभी व्यापारी जन आंदोलन एवं बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सभी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, संतोष सेठ, संजय सोनी, आकाश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अजय गुप्ता, अनूप बड़ोनिया, मेवा लाल राय सहित अनेक व्यापारी शामिल रहे।