इमरजेंसी लैंडिंग में पायलट हुआ घायल Ghayal Aaj Tak 24 News |
गुना - नीमच से ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा सागर के पास घाना जा रही थी । विमान में खराबी आने के कारण गुना हवाई पट्टी पर उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग मांगी जिसकी अनुमति उन्हें दे दी गई थी जैसे ही गुना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई विमान रनवे से फिसल कर 100 मीटर दूर झाड़ियां में जा गिरा जिसमें घायल ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Guna