जुबेर निज़मी अलीराजपुर मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए gye Aaj Tak 24 News

 

जुबेर निज़मी अलीराजपुर मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए gye Aaj Tak 24 News 


अलीराजपुर - मुस्लिम समाज शहर अलीराजपुर के शहर अध्यक्ष की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी जिसको लेकर समाज  मे कही बैठको का आयोजन  किया गया जिसके बाद सतत तीन दिनो तक बैठको का दोर चला पश्चात शहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष के रूप में जुबेर निज़ामी (पत्रकार) को नियुक्त किया गया। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को स्थानीय जामा मस्जिद के हाल में प्रभारी शहर काज़ी जनाब सय्यद हनीफ़ मिया की अध्यक्षता में अलीराजपुर मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक रखी गयी जिसका मुख्य बिंदु अलीराजपुर शहर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष को चुनना था। उक्त विषय पर बारी बारी से सभी ने अपनी बात रखी। सर्वप्रथम मुस्लिम समाज के कानूनी सलाहकार एडवोकेट मसूद अख्तर कुरैशी द्वारा समाज अध्यक्ष के कार्यकाल के नियम व शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में मौजूद समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अपने अपने मशवरों को रखा गया। उसके बाद सय्यद हनीफ़ मिया द्वारा उम्मीदवारों के नाम पूछे गए जिसमे मोहम्मद हुसैन पाकीज़ा द्वारा साबिर बाबा का नाम प्रतावित किया गया वही दूसरी और हाजी मोहम्मद रफीक फ्रूट वाला द्वारा जुबेर निज़ामी का नाम प्रतावित किया गया। कुल दो नाम सामने आने के बाद बैठक में मौजूद समाजजनो को और उम्मीदवारों के नाम के लिए 10 मिनट का समय दिया गया उसके बाद दो उम्मीदवारों मे से साबिर बाबा द्वारा जुबेर निज़मी को समर्थन दे दिया गया। और जुबेर निज़मी अलीराजपुर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष के पद निर्विरोध चुने गए।


ईष्ट मित्र व समाजजन ने पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर दी बधाई


नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष जुबेर निज़ामी का समाजजन व उनको मित्रो द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया व समाज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बधाई दी गयी। इस दौरान समाज जन द्वारा जुबेर निज़मी से समाज सुधारक कार्यो को लेकर चर्चा भी की गई जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष जुबेर निज़मी द्वारा आश्वासन दिया गया कि समिति का गठन कर जल्द से जल्द समाज हित मे कार्य को शुरू किया जाएगा जिसमे सर्वप्रथम शिक्षा पर जोर दिया जाएगा।


बैठक में यह रहे मौजूद


बैठक में प्रभारी शहर काजी सय्यद हनीफ़ मिया,सय्यद अशफाक मिया, सय्यद मोहसीन मिया, नायब काज़ी डॉ ए.एम. शैख़,जामा मस्जिद सदर शाहिद मकरानी, बहारपुरा मस्जिद से अलाउद्दीन चंदेरी, फिरोज बाबुजी, मस्जिद ऐ नूर सदर हाजी सजाउद्दीन, जमीअत अहले हदीस से मोहम्मद रफीक अजमेरी, चुनाव समिति अध्यक्ष सलीमुद्दीन उर्फ भुरू मकरानी, कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख़(सबु), राजा भाई, जलसा कमेटी सदर सलाउद्दीन नवाबी मोहर्रम कमेटी सदर सरताज वारसी, हाजी मोहम्मद रफ़ीक बागवान, पूर्व सदर नगरपालिका उपाध्यक्ष साबिर बाबा, शाहनी मकरानी, समाज सेवक सिराज तन्हा , मसूद अख़्तर कुरैशी ,डॉ शकील शेख, चुन्नू  चंदेरी Tj , इम्तियाज़ खान जिया ओटो, सईद पठान(मंत्री)बब्बू मकरानी, मेहमुद कुरेशी पैपु सेठ, एजाजुद्दीन मकरानी,परवेज़ कुरैशी , मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा, शकील कुरैशी कुरैशी जमाअत उपाध्यक्ष, वहाब कुरैशी, इरशाद कुरैशी, अशरफ खान, शकील शैख़, मोहम्मद अली शैख़, अब्दुल गनी दबुक, बबलू भाई इंडिया, शेफ़ अली दबुक, इक़बाल मदनी, आली उर्स सदर आकिब कुरेशी, फरीद पठान, मोहशीन, शानु मंसुरी, रुहेल कुरैशी, मोईनुद्दीन (लालु) , अकरम कंडक्टर, रफीक डोन , जफर कुरेशी, नोशाद आदि मौजूद रहे।





Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News