हरिलीला ट्रस्ट ने सबरिया डेरा के बच्चों को बांटे रंग गुलाल, खिल उठे सबके चेहरे chehare Aaj Tak 24 News

 

हरिलीला ट्रस्ट ने सबरिया डेरा के बच्चों को बांटे रंग गुलाल, खिल उठे सबके चेहरे chehare Aaj Tak 24 News 

जांजगीर - होली की पूर्व संध्या पर समाजसेवी ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया एवं सभी सदस्यो ने हर साल की तरह इस साल भी रविवार 24 मार्च को बनारी के सबरिया डेरा के बच्चों के साथ होली की खुशियां साझा की। इस दौरान हरिलील ट्रस्ट के सचिव जनसेवक अमर सुल्तानिया एवं सभी ट्रस्ट के सदस्य सबरिया डेरा के बच्चों के बीच पहुंचे इस अवसर पर 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहे जिन्हें रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, बाजा, चॉकलेट, गुब्बारे और  मुखौटे का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर जनसेवक अमर सुल्तानिया ने कहा कि रंगो का यह महापर्व हम सबको एकता, भाईचारे और अपनत्व की प्रेरणा देता है। सभी रंगों का अपना अलग अलग महत्व है उसी तरह से हम सबका का भी समाज और देश के लिए महत्व है। हम सबकी एकता और सामंजस्य के रंग से देश हमेशा रंगा रहे यही कामना करता हूं और समस्त क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। बनारी के सबरिया डेरा के बच्चे हरिलील ट्रस्ट से होली का तोहफा पाकर चहक उठे। इस दौरान श्रीमती सुनीता सुल्तानिया, श्रीमती पायल सुल्तानिया, अन्विता, आदित्य, हर्ष, अवनी, यशराज, कियारा सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।


Harileela Trust distributed colors and gulal to the children of Sabaria Dera, everyone's faces lit up.

Janjgir - On the eve of Holi, Samaj Sevai Trust Secretary Amar Sultania and all the members, like every year, this year also shared the happiness of Holi with the children of Sabaria Dera of Banari on Sunday 24th March. During this, Secretary of Harilil Trust, public servant Amar Sultania and all the members of the Trust reached among the children of Sabaria Dera. On this occasion, more than 100 children were present who celebrated Holi by distributing colours, gulal, pichkari, caps, flutes, chocolates, balloons and masks. Best wishes were given. On this occasion, public servant Amar Sultania said that this great festival of colors inspires unity, brotherhood and belongingness in all of us. All colors have their own importance, in the same way we all have importance for the society and country. I wish that the country should always be colored with the colors of unity and harmony of all of us and I wish Happy Holi to all the people of the region. The children of Sabaria Dera of Banari were thrilled after receiving the Holi gift from Harilil Trust. During this, a large number of people including Mrs. Sunita Sultania, Mrs. Payal Sultania, Anvita, Aditya, Harsh, Avni, Yashraj, Kiara were present.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News