कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा विधानसभा के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण braman Aaj Tak 24 News


कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा विधानसभा के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण braman Aaj Tak 24 News 


छिन्दवाडा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा मंगलवार को रात्रि में विधानसभा छिंदवाड़ा के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों और चिन्हांकित वल्नरेबल एरिया का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी एवं क्रिटिकेलिटी का आंकलन भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री खत्री के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा से प्रारंभ हुआ और कुंडीपुरा थाना होते हुए गीतांजलि कॉलोनी, सुक्लुढाना, कुसमैली टेकड़ी, सिवनी प्राणमोती से मेन रोड बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट चौराहा, गुरैया रोड से होते हुए रोहनाकलां पहुंचा और इसी मार्ग से वापस लौटकर पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ। नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के अंतर्गत सिवनी प्राणमोती और ग्राम रोहनाकलां में अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही पैदल मार्च कर स्थानीय निवासियों से चर्चा की और उनसे कई जानकारियां व फीडबैक प्राप्त किए। मतदान को लेकर किसी के भी द्वारा किसी प्रकार का दवाब बनाने या प्रलोभन देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस के संबंधित बीट प्रभारी और थाना प्रभारी को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनके नंबर भी साझा किये गये। साथ ही निर्भीक और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौरसिया व श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी तथा सूबेदार श्री राकेश तिवारी सहित संबंधित थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Joint visit of sensitive areas under the assembly by Collector Mr. Singh and Superintendent of Police Mr. Khatri

Chhindwara - In view of the Lok Sabha elections 2024, Collector and District Election Officer Mr. Sheelendra Singh and Superintendent of Police Mr. Manish Khatri gave a message of law and order by conducting a joint flag march in sensitive areas under Chhindwara Assembly on Tuesday night. During this, he visited sensitive polling stations and identified vulnerable areas and also assessed the vulnerability and criticality and gave necessary instructions to the officials. Under the leadership of Collector Mr. Singh and SP Mr. Khatri, this flag march started from Police Control Room Chhindwara and proceeded via Kundipura police station to Gitanjali Colony, Sukludhana, Kusmaili Tekdi, Seoni Pranmoti to Main Road Bus Stand, Collectorate Square, Guraiya Road to Rohana Kalan. Reached and returned via the same route and ended up in the police control room. In Seoni Pranmoti and village Rohnakalan under Municipal Corporation Chhindwara, the officials inspected the polling stations and also held a march on foot and discussed with the local residents and received many information and feedback from them. In case of any kind of pressure or inducement by anyone regarding voting, they were encouraged to immediately inform the concerned beat in-charge and station in-charge of the police and their numbers were also shared. An appeal was also made to exercise one's right to vote boldly and fearlessly. During this, Assistant Collector Ms. Tanushree Meena, SDM Chhindwara Mr. Sudhir Jain, Tehsildar Mr. Dharmendra Chaurasia and Mr. Sachchidanand Tripathi and Subedar Mr. Rakesh Tiwari and other officers in charge of the respective police stations were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News