कलेक्टर ने जिले के विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए kiye Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर ने जिले के विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए kiye Aaj Tak 24 News 

मंडला - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस मंडला, विश्राम गृह मंडला, खारी, बम्हनी, मनोट, चाबी, अंजनिया, बिछिया, मोतीनाला, नैनपुर, मोचा, टिकरिया, निवास एवं बबलिया को अधिग्रहित किया गया है। वन विभाग के विश्राम गृह मंडला, खारी, मोतीनाला, मवई, मंगली, मुक्की, किसली, तुरूर, कालपी, मुईयापानी एवं निवास को अधिग्रहित किया गया है। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह मंडला, मटियारी, नैनपुर, बीजेगांव, मुर्गाटोला एवं निवास को अधिग्रहित किया गया है। उक्त विश्राम गृहों का आरक्षण संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के तहत किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post