अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूध्द कार्यवाही जारी jari Aaj Tak 24 News

 

अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूध्द कार्यवाही जारी jari Aaj Tak 24 News 

सिवनी - कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग के दल द्वारा 10 मार्च 24 से 17 मार्च 24 तक वृत्त उत्तर में 12 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 16620/- रू. अनुमानित मूल्य की 61.0 ब.ली.मदिरा एवं 0 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 10  प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 14580/- रू. मूल्य की 53.0  ब.ली. मदिरा एवं 00 किग्रा महुआ लाहन, वृत्त शहर में 10 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 16980/- रूपये की 68.0 ब.ली. मदिरा एवं 00 किग्रा महुआ लाहन, वृत्त लखनादौन में 04 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 4235/- रूपये की 11.04 ब.ली. मदिरा एवं 00 किग्रा महुआ लाहन तथा वृत्त घंसौर में 04 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 4800/- रूपये अनुमानित मूल्य की 20.0 ब.ली. मदिरा जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। 


Action continues against production, storage, transportation and sale of illegal liquor

Seoni - In compliance with the instructions of Collector Shri Kshitij Singhal, the Excise Department is taking continuous action to effectively stop the production, collection, transportation and sale of poisonous and illegal liquor in the district. In the same sequence, the Excise Department team registered 12 cases in Circle North from 10 March 24 to 17 March 24 and collected Rs 16620/-. 61.0 liters of liquor and 0 kg of estimated value. Action was taken to confiscate Mahua Lahan and destroy it. Similarly, by registering 10 cases in Circle South, Rs. 14580/-. Worth 53.0 b.l. 68.0 liters of liquor and 00 kg Mahua worth Rs 16980/- by registering 10 cases in Lahan, circle city. Liquor and 00 kg Mahua, 11.04 liters worth Rs 4235/- were seized by registering 04 cases in Lahan, circle Lakhnadon. Liquor and 00 kg Mahua, 20.0 liters of estimated value of Rs 4800/- were seized by registering 04 cases in Lahan and Circle Ghansaur. Action was taken to confiscate and destroy the liquor.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News