कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक bhaithak Aajtak24 News



कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक bhaithak Aajtak24 News 

जांजगीर-चांपा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने सभी कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंडावी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी छाया जैसे आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने  एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी की जानकारी ली। इसके अलावा डाक मत पत्र, निर्वाचन प्रशिक्षण, चिकित्सा दल एवं मेडिकल किट की व्यवस्था, शिकायत शाखा, निर्वाचन व्यय लेखा, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, कंप्यूटरीकरण एवं वेब कास्टिंग, स्वीप कार्यक्रम, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण पेड न्यूज के संबंध में विस्तारपूर्वक नोडल अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उनको दिए गए कार्यों को निरंतर सुचारू रूप के करने तथा रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के शिकायत प्रणाली के सबंध में सी विजिल एवं प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षणार्थियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी का अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान करें, ताकि सभी प्रशिक्षणार्थियों को सभी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके।

 

Collector took meeting of district level officials

Janjgir-Champa - Collector and District Election Officer Mr. Akash Chhikara held a meeting of officials regarding the upcoming Lok Sabha elections in the meeting room of the Collectorate office. Collector Shri Chhikara said that everyone should discharge their responsibilities responsibly to successfully conduct the upcoming Lok Sabha elections. He gave instructions to conduct all the work smoothly. On this occasion, Additional Collector Mr. SP Vaidya, District Panchayat CEO Mr. Gokul Kumar Raote, Additional Collector Mrs. Lavina Pandey, Deputy District Election Officer Mrs. Nisha Netam Mandavi and departmental officers and employees were present. The Collector gave instructions to inspect the essential basic facilities like electricity, water and shade in all the polling stations and conduct physical verification. Along with this, instructions were given to make necessary arrangements in training and polling centers in view of the summer season. Collector took information about SST, FST, VST. Apart from this, detailed information from the nodal officers regarding postal ballot, election training, arrangement of medical team and medical kit, complaint branch, election expenditure accounting, law and security system, computerization and web casting, sweep program, media certification monitoring paid news. Took. The Collector instructed all the officers present to carry out the tasks assigned to them smoothly and submit reports. He gave instructions to quickly resolve the complaints received regarding C Vigil and election complaint system. He said that maximum training should be provided to the trainees regarding election related information, so that all the trainees can get information about all the activities.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News