स्वीप गतिविधिः शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित हुई ईएलसी बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News


स्वीप गतिविधिः शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित हुई ईएलसी बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News 

सतना - लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रति मतदाताओं में जागरुकता लाने और लोकतंत्र के महत्व को प्रसारित करने सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थाओं सहित प्रमुख स्थानों पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप गतिविधि के जारी कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय रैगांव में मतदाता जागरूकता क्लब ईएलसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास करने के निर्णय लिए गए। बैठक में उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा चुनाव और मतदान संबंधी विभिन्न प्रश्न विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों से पूछे गये। जिनका संतोषजनक समाधान देने का प्रयास किया गया ताकि लोगों में चुनाव एवं मतदान संबंधी जागरूकता और समझ पैदा हो सके। साथ ही मतदाता अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित हों। बैठक में महाविद्यालय की प्रभारी शारदा सोनी, सुशील कुमार चौरसिया, ईएलसी के सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह, डॉ सरदार सिंह एवं डॉ सर्वेश सिंह बघेल के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। स्वीप गतिविधि के तहत शासकीय महाविद्यालय रामपुर बघेलान में भी इलेक्टोरेल लिटरेसी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया और चुनावी साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने ग्रह ग्राम में मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने की शपथ ली। इसी प्रकार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में मेरा वोट-मेरा अधिकार, मेरा पहला मत देश के लिये विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई। मंगलवार को जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा दिलचस्प गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें विद्यार्थियों के मध्य निंबध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें संपन्न हुईं।


SVEEP Activity: ELC meeting organized in educational institutions

Satna - Sweep activities are being organized at major places including public places, educational institutions to create awareness among voters about Lok Sabha Elections 2024 and to spread the importance of democracy. According to the ongoing calendar of sweep activity, a meeting of Voter Awareness Club ELC was organized at Government College, Raigaon on Tuesday. In which decisions were taken to make efforts to make voters aware. Various questions related to elections and voting were asked by the professors present in the meeting to the students and people present. Efforts were made to provide satisfactory solutions so that awareness and understanding regarding elections and voting could be created among the people. Also, voters should be motivated to vote more and more. College in-charge Sharda Soni, Sushil Kumar Chaurasia, ELC members Dr. Mrigendra Singh, Dr. Sardar Singh and Dr. Sarvesh Singh Baghel along with other professors of the college were present in the meeting. Under the SVEEP activity, a meeting of Electoral Literacy Club was also organized in Government College, Rampur Baghelan. In which college students participated and students of Electoral Literacy Club took oath to spread voter awareness in their respective villages. Similarly, in Government Post Graduate College, Satna, an essay competition was held among the students on the topic 'My vote, my right, my first vote for the country'. On Tuesday, voter awareness programs were organized through interesting activities and practical experiences by the Electoral Literacy Club in the educational institutions of the district. In which various types of competitions like essay competition, slogan competition were conducted among the students.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News