![]() |
विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के लिए 10 मास्टर ट्रेनर तैनात tenat Aaj Tak 24 News |
रीवा - लोकसभा चुनाव में मतदान दलों, मतगणना दलों तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्यों का प्रशिक्षण देने के लिए विधानसभावार मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 10 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में प्रशिक्षण देने के लिए डॉ प्रमोद कुमार प्रजापति, डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डॉ श्रीनारायण पाण्डेय, डॉ कृष्णचन्द्र मिश्रा, डॉ अभिषेक कुमार तथा डॉ रजनीश त्रिपाठी को तैनात किया गया है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में ही डॉ सुखेन्द्र चौधरी, डॉ सुजान सिंह लोधी, डॉ मोहम्मद अरशद अहमद ता डॉ शोभनाथ सिंह को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रशिक्षण संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।