‘‘लोकतंत्र का रंग मतदान के संग’’ थीम पर स्वीप कार्यक्रम के तहत होली मिलन समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

‘‘लोकतंत्र का रंग मतदान के संग’’ थीम पर स्वीप कार्यक्रम के तहत होली मिलन समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News 

मुंगेली - आपसी भाईचारे एवं प्रेम के महापर्व होली के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर निवास कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ‘‘लोकतंत्र का रंग मतदान के संग’’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ रंग-गुलाल खेलकर होली मनाई और बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि मजबूत और सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मतदान महत्वपूर्ण होता है। चाहे वह अधिकारी-कर्मचारी या आमजन क्यों न हो, सभी को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने जिले के नागरिकों को लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए संविधान ने हमें निर्वाचन में मतदान करने का अधिकार दिया है। इसके माध्यम से हम ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन कर सकते है, जो वास्तविक रूप से देश के विकास और हित के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्हांेने कहा कि हम सभी को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि मतदान की ताकत हमें हमारे संविधान से मिलती है, यह सभी भारतीय नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।   स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह के दौरान कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सेल्फी बूथ में फोटो भी खिंचाई। साथ ही मतदाताओं को ‘‘वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है’’ और ‘‘मेरा वोट, मेरी ताकत’’ का संदेश दिया। 




Holi Milan ceremony organized under the sweep program on the theme of “Democracy with the colors of voting”.

Mungeli - On the occasion of Holi, the great festival of mutual brotherhood and love, a Holi Milan ceremony was organized at the Collector's residence office under the SWEEP program. Collector and District Election Officer Mr. Rahul Dev and Senior Superintendent of Police Mr. Girijashankar Jaiswal participated in the program organized on the theme “With the colors of democracy”. He celebrated Holi by playing with colors and greetings with the officers and employees. On this occasion, the Collector also administered oath to the officers and employees for free and fair voting. The Collector said that every person's voting is important to build a strong and powerful democracy. Be it an officer, employee or common man, everyone must exercise their right to vote in elections. He appealed to the citizens of the district for 100 percent voting in the Lok Sabha elections. Senior Superintendent of Police Shri Jaiswal said that to ensure everyone's participation in the all-round development of the country, the Constitution has given us the right to vote in elections. Through this, we can select such public representatives who will truly work with dedication for the development and welfare of the country. He said that we all must exercise our right to vote in elections. Additional Collector Mrs. Nishtha Pandey Tiwari said that we get the power of voting from our Constitution, it is the constitutional right of every Indian citizen. Everyone must vote. Chief Executive Officer of District Panchayat, Shri Prabhakar Pandey said that to ensure 100% voting in the Lok Sabha elections, voters are being motivated to exercise their franchise through various activities under the SVEEP program in the district. During the function organized under the SVEEP programme, the Collector and the Senior Superintendent of Police also took photographs in the selfie booth. Also gave the message to the voters “Go to vote, do your duty” and “My vote, my strength”.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News