स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन aayojan Aajtak24 News


स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन aayojan Aajtak24 News 

कोरिया - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 26 मार्च को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर अंतर्गत जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर सभा कक्ष में एनआरएलएम अंतर्गत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नवीन मतदाताओं का चिन्हांकन करने व मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के शपथ दिलाया गया। नवीन मतदाता चिन्हांकन व मतदाता सम्मान कार्यक्रम के कम में पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत् स्वयं सहायता समूह के सदस्य चूंकि ग्राम पंचायत स्तर पर जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक जुड़े हुए होते है अतः जिला प्रशासन के द्वारा मतदान हेतु जागरूकता का प्रभाव इनके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहूचाया जा सकता है। मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत् महिला समुह के सदस्यों के मध्य स्वीप के थीप पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे मेहंदी अथवा रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि किया गया द्य जिला स्वीप समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यकमों का मतदाताओं के मध्य सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, स्वीप नोडल श्री महेश शिवहरे व जनपद स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 



Various activities organized under sweep voter awareness

Korea - Under the direction and guidance of Collector and District Election Officer Mr. Vinay Kumar Langeh, as per the scheduled program under the Sweep Voter Awareness Program under the upcoming Lok Sabha Elections 2024, on March 26, self-registered under NRLM in the meeting room of District Panchayat Baikunthpur under Assembly Constituency No. 03 Baikunthpur. In the presence of the members of the support group, various programs were organized and oath was taken to identify new voters and motivate the voters to vote. Under the campaign being run at the Panchayat level under the new voter identification and voter honor program, the members of the self-help groups, while working at the grassroots level at the Gram Panchayat level, are connected to the last person of the society, hence the voting is done by the district administration. Therefore, the effect of awareness can reach every person through these. Under the awareness program for voting, various competitions were organized among the women group members on the basis of sweep like Mehndi or Rangoli competition etc. The positive impact of the various programs being run for voter awareness by the District Sweep Committee was seen among the voters. Used to be. Chief Executive Officer, District Panchayat, Sweep Nodal Mr. Mahesh Shivhare and other district level officials were present in the program.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News