रायगढ़ में शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया होली का त्योहार tyohar Aajtak24 News

 

रायगढ़ में शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया होली का त्योहार tyohar Aajtak24 News 

रायगढ़ -  सही मायने में होली को रंगो का त्योहार के साथ आपसी मिलन स्नेह का त्योहार कहा जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली त्योहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि रायगढ़ शहर में छिटफुट घटनाओं को छोड़  होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ। एक तरफ होली का त्योहार और वहीं कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की पूरी टीम पूरी तत्परता के साथ अपने कार्यों में सक्रिय देखी गई, पुलिस की सक्रियता से होली का त्योहार   शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। प्रशन्नता की बात यह है कि शहर में माहौल शांत रहा है, यह भी कह सकते हैं कि इस वर्ष विवाद ने होली त्योहार से किनारा कर लिया। रायगढ़ में  लोगों ने जमकर एक दूसरे पर रंगों की बौछार की और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए।  बुजुर्गो ने भी होली के गीत के साथ डांस किया तो वहीं युवा वर्ग के लोगों में भी होली शांति पूर्ण तरीके से मनाते देखा गया। यू कहे तो रायगढ़ में अन्य वर्ष के मुताबिक इस वर्ष की होली अच्छी रही है, विदित हो शहर के  मुख्य चौक पर पुलिस तैनात रही, जिस कारण असामाजिक तत्वों ने हुड़दंग से किनारा बना लिया, होली के अवसर पर रंग में भंग डालने वाले हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नगर समेत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए थे।


Holi festival celebrated peacefully in Raigarh

Raigarh - Holi is truly called a festival of colors and a festival of mutual affection. Like every year, this year also Holi festival was celebrated with great pomp in different areas of the district on Monday. Let us tell you that except for minor incidents, the festival of Holi ended peacefully in Raigarh city. On one hand, there is the festival of Holi and on the other hand, Lok Sabha elections are to be held in a few days, keeping in mind that the entire team of police administration was seen active in their work with full promptness, the festival of Holi was celebrated in a peaceful manner due to the activeness of the police. It is a matter of happiness that the atmosphere in the city has remained calm, it can also be said that this year controversy has avoided Holi festival. In Raigarh, people showered colors on each other and applied Abir Gulal on each other. The elders also danced with Holi songs while the youth were also seen celebrating Holi peacefully. If you say so, this year's Holi has been good in Raigarh as compared to other years, it is known that police was deployed at the main square of the city, due to which anti-social elements stayed away from the hooliganism, from the hooligans who disturb the colors on the occasion of Holi. To deal with this, the Superintendent of Police had also given instructions to make strong security arrangements in all the police station areas of the district including the city.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News