श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन 3 अप्रैल से ग्राम खमरा में me Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - आदिवासी विकासखंड बिछुआ के ग्राम खमरा में इंदिरा आवास कॉलोनी में श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन का कार्यक्रम दिनांक 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक समस्त धर्म प्रेमिबंधू से अनुरोध करते हुए हर्ष हो रहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम आनंदकंद परमात्मा राम जी की कृपा एवं अनंत बलवंत महाप्रभु हनुमान जी की पावन प्रेरणा से भगवान भोलेश्वर महादेव के सानिध्य में हमारे ग्राम खमरा शिव कॉलोनी में तीन दिवसीय श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन होने जा रहा है अतः सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से अनुरोध है कि सत्संग का लाभ लेवे एवं जीवन को सार्थक बनाएं प्रवचन करता श्री श्री 108 महामंडलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी जी छिंदवाड़ा एवं आचार्य पंडित बलराम जी शास्त्री (कुहिया) एवं पंडित अखिलेश जी रामायणी मानस सरल (करेली) एवं श्री गोपाल दास जी रामायणी बाम्हणीतुरा चाँद के द्वारा मधुर भजनों से कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा कार्यक्रम का समय दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एवं रात्रि 8:00 बजे से 11:00 तक समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ से अनुरोध है कार्यक्रम को सफल बनाएं और धर्म लाभ अर्जित करें।