जिले के 296 असंगठित श्रमिकों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित labhanvit Aaj Tak 24 News


जिले के 296 असंगठित श्रमिकों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित labhanvit Aaj Tak 24 News 

धमतरी -  कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं से जिले के कुल 296 हितग्राहियों को 11 लाख 86 हजार 750 रूपये की सहायता प्रदाय कर लाभान्वित किया गया है। इनमें असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 6 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 2 लाख 40 हजार रूपये, असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 159 हितग्राहियों को एक लाख 19 हजार 500 रूपये, ठेका श्रमिक घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक कल्याण मण्डल के तहत छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 90 हितग्राहियों को 57 हजार 250 रूपये, प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत 6 हितग्राहियों को एक लाख 20 हजार रूपये, सफाई कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजनान्तर्गत 22 हितग्राहियों को 30 हजार रूपये तथा सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत एक हितग्राही को 20 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई है।


296 unorganized workers of the district were benefited from the schemes.

Dhamtari - On the instructions of Collector Ms. Namrata Gandhi, a total of 296 beneficiaries of the district have been benefited from the schemes run under Chhattisgarh Unorganized Workers State Social Security Board by providing assistance of Rs 11 lakh 86 thousand 750. These include Rs 6 lakh to 6 beneficiaries under the Unorganized Workers Death and Disability Assistance Scheme, Rs 2 lakh 40 thousand to 12 beneficiaries under the Unorganized Workers Maternity Assistance Scheme, Rs 1 lakh 19 thousand to 159 beneficiaries under the Scholarship Assistance Scheme for the Children of Unorganized Workers. 500 rupees, 57 thousand 250 rupees to 90 beneficiaries under the scholarship scheme for contract workers, domestic women workers and Hamal workers welfare board, 1 lakh 20 thousand rupees to 6 beneficiaries under the maternity assistance scheme, 30 thousand rupees to 22 beneficiaries under the scholarship assistance scheme for children of sanitation workers. Under the Safai Workers Maternity Assistance Scheme, an assistance of Rs 20 thousand has been provided to a beneficiary.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News