लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन प्रशिक्षण तिथिवार कार्यक्रम जारी jari Aajtak24 News

 

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन प्रशिक्षण तिथिवार कार्यक्रम जारी jari Aajtak24 News 

विदिशा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु विविध स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्वाचन प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम तिथिवार आयोजित किया गया है जिसमंे संबंधितों को नियत समय व स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है प्रशिक्षण के लिए नोडल आफीसर भी पृथक-पृथक नियुक्त किए गए है। विदिशा जिले में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के लिए जारी कार्यक्रम तदानुसार  शनिवार 23 मार्च को बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित एआरो ऑफिस में आयोजित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे जबकि सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं बीएलओ सुपरवाइजर सहयोगी अधिकारी होंगे। इसी प्रकार गुरूवार 28 मार्च को पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस सॉफ्टवेयर संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। जिसकी नोडल डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता तिवारी होंगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय पोस्टल बैलेट दल का प्रशिक्षण शामिल होगा। इसके अलावा 28 मार्च को ही पुलिस बल का प्रशिक्षण (एलओआरध् व्हीव्हीपीएटी, पोस्टल बैलट मतदान दिनांक हेतु की जाने वाली व्यवस्था) हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित स्थल पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसका नोडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत चैबे को बनाया गया है जबकि सहयोगी अधिकारी के रूप में आरआई (डीआरपी) श्री भूरा सिंह चैहान तैनात रहेंगे। एक अप्रैल 2024 को विधानसभा स्तर पर मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री संतोष बिटोलिया को बनाया गया है जबकि सहयोगी अधिकारी के रूप में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को शामिल किया गया है। आम सभा, रैली, जुलूस, अनुमति संबंधित प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक अप्रैल को आयोजित किया गया है जिसका नोडल अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर को बनाया गया है जबकि सहयोगी अधिकारी के रूप में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहयोगी दल शामिल हैं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय अनुमति दल शामिल होंगे। मतपत्रों का मुद्रण एवं डाक मत पत्रों के मुद्रण हेतु दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। जिसका नोडल ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय को बनाया गया है जबकि सहयोगी अधिकारी के रूप में सहायक कोषालय अधिकारी श्री अभिलाष पटेल शामिल हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे।


Election training date wise program released for Lok Sabha elections 2024

Vidisha - Collector and District Election Officer Shri Budhesh Kumar Vaidya has organized training programs at various levels to conduct the Lok Sabha General Elections 2024 in an organized manner in the district. The schedule of training has been issued as per the guidelines issued by the Election Commission. Deputy District Election Officer Mrs. Mohini Sharma said that various types of election training programs to be held under the Lok Sabha Elections 2024 have been organized date wise, in which the concerned have been directed to attend the training by appearing at the appointed time and venue. Nodal officers have also been appointed separately. Program issued for election related training in Vidisha district. Accordingly, training program of BLO has been organized in the concerned ARO office on Saturday 23rd March. Whose nodal officer will be the concerned registration officer while Assistant Returning Officer and BLO Supervisor will be the associate officers. Similarly, on Thursday, March 28, a training program related to Postal Ballot and ETPBS software has been organized in the meeting room of the Collectorate. Whose nodal will be Deputy Collector Ms. Nikita Tiwari. This training program will include training of district level and assembly level postal ballot teams. Apart from this, on March 28 itself, training of police force (arrangements to be made for LOR/VVPAT, Postal Ballot voting date) has been organized at the place fixed by the Superintendent of Police, the nodal of which has been made to Additional Superintendent of Police Dr. Prashant Chabey while the assistant RI (DRP) Shri Bhura Singh Chauhan will be deployed as the officer. The first training program of polling parties will be organized at the assembly level on April 1, 2024, for which Deputy Collector Mr. Santosh Bitolia has been made the nodal while assembly level master trainers have been included as supporting officers.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News