बालक आश्रम शाला और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News

 


बालक आश्रम शाला और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News 

दंतेवाड़ा - कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जनपद पंचायत कुआकोंडा के अरनपुर एवं समेली क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में प्रारंभिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बालक आश्रम शाला, का भी औचक निरीक्षण किया और आश्रम में शिक्षक आवास संचालित करने, सोलर लाइट लगाने, तथा ट्यूबवेल खनन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही आश्रम परिसर में बाड़ी विकास के तहत किचन गार्डन बनाने के लिए भी कहा। इसके अलावा उक्त आश्रम शाला में छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए कम्प्यूटर एवं इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के भी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार अरनपुर निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भी कलेक्टर ने समय सीमा में पूरा करने को कहा। इसके साथ ही कलेक्टर आंगनबाड़ी बंडीपारा पहुंचे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को रोजाना दिये जाने वाले आहार की जानकारी लेते हुए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत कनेक्शन करवाकर लाइट और पंखे लगाने के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। बंडीपारा में ही कलेक्टर ने स्वीकृत प्राथमिक शाला सह शौचालय निर्माण कार्य एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। अंत में कलेक्टर द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र समेली, माड़ेया के नवीनीकरण कार्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोटाली का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Collector inspected the children's ashram, school and sub-health centers of Aranpur and Sameli.
Dantewada - Collector Mayank Chaturvedi visited Aranpur and Sameli areas of District Panchayat Kuakonda and took information about the basic arrangements of polling stations and gave guidelines. He said that initial facilities should be ensured in all polling stations. Along with this, he also made a surprise inspection of the Balak Ashram School and directed the officials to operate teacher accommodation in the Ashram, install solar lights and dig tube wells. Along with this, he was also asked to build a kitchen garden in the Ashram premises under Bari Vikas. Apart from this, the Collector also directed the officials to provide computer and internet facilities in view of the studies of the students in the said Ashram School. Similarly, for the under construction Sub Health Center in Aranpur, the Collector also asked to complete it within the time limit. Along with this, the Collector reached Anganwadi Bandipara and asked the Anganwadi workers to take special care of the food given to the children daily. The Collector also directed the concerned officer to get electricity connections made in the Anganwadi center and install lights and fans. In Bandipara itself, the Collector asked to start the approved primary school cum toilet construction work and Anganwadi building construction work soon. In the end, the Collector inspected the renovation work of Sub Health Center Sameli, Madeya and Primary Health Center Potali and gave necessary guidelines.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News