सिद्धपुर की पावन भूमि पर होगा कन्यादान यज्ञ - पंमोहितरामजी yagya Aaj Tak 24 News


 सिद्धपुर की पावन भूमि पर होगा कन्यादान यज्ञ - पंमोहितरामजी yagya Aaj Tak 24 News 

सीहोर - सिद्धपुर की पावन भूमि पर जहां भगवान सिध्दीविनायक गणेश विराजमान है इस पावन भूमि पर श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम के तत्वाधान में संत श्री पंडित दुर्गा प्रसाद जी कटारे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा गौ सेवक कथा व्यास पंडित मोहितरामजी पाठक की गरिमामय उपस्थिति में आगामी 3 मार्च को संपन्न होने जाने वाले आयोजन निर्धन कन्याओं का विवाह और शिव मंदिर का भूमि पूजन को लेकर रविवार 25 फ़रवरी  श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आश्रम परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं माता बहने पधारी जिन्होंने इस पुनीत कार्य में हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन आश्रम परिवार को दिया और कहा कि जिस स्थान पर कन्यादान गोदान गौसेवा सनातन की सेवा धर्म संस्कृति की सेवा होती है वहां इश्वर का वास होता है स्वयं भगवान शिव माता पार्वती के साथ भगवान राम जानकी के साथ लक्ष्मी नारायण के साथ आकर विराजमान हो जाती है इस संकल्प को लेकर श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम निर्धन बेटियों का विवाह एवं शिव मंदिर का भूमि पूजन आने वाले 3 मार्च दिन रविवार को करने जा रहा है। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं आश्रम परिवार संपूर्ण क्षेत्रवासियों से अपील करता है इस पावन पुनीत कर में सहभागी अवश्य बने।


Post a Comment

Previous Post Next Post