‘‘समाधान आपके द्वार’’ लोक अदालत शिविर में 59735 प्रकरणों का हुआ निराकरण nirakaran Aaj Tak 24 News


 ‘‘समाधान आपके द्वार’’ लोक अदालत शिविर में 59735 प्रकरणों का हुआ निराकरण nirakaran Aaj Tak 24 News 

सीहोर - समाधान आपके द्वार लोक अदालत शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर किया। समाधान आपके द्वार लोक अदालत शिविर में न्यायालयों के समक्ष विचार योग्य आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण, पारिवारिक मामले, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, एनआईएक्ट, म.प्र. आबकारी अधिनियम, विद्युत प्रकरण आदि के साथ वन, पुलिस, विद्युत, नगरीय निकाय तथा राजस्व आदि विभागों के कुल 4577 लंबित प्रकरण रखे गये थे । जिनमें से 1253 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया गया । इसी प्रकार कुल प्रिलिटिगेशन 62580 प्रकरण रखे गये थे । जिनमें से 58482 प्रकरणों का निराकरण किया गया । इस प्रकार कुल 67157 प्रकरण रखे जाकर 59735 प्रकरणों का निराकरण किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह,  एसपी श्री मयंक अवस्थी, विशेष न्यायाधीश श्री सुरेश सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी, जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार शाही, जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post