![]() |
जांगड़ा समाज द्वारा इंदिरानगर बायपास रविदास जयंती पर किया भोज प्रसाद वितरण vitran Aaj Tak 24 News |
सीहोर - संत रविदास धर्मशाला हनुमान मंदिर इंदिरा नगर वार्ड क्रं. 2 बायपास सीहोर रविदास जयंती सप्ताह अन्तर्गत जांगड़ा अनुसूचित जाति समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल बंजारा केविनेट मंत्री दर्जा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहोर के लोकप्रिय विधायक सुदेश राय ने की तथा संत रविदास एवं डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विकास पुरुष नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन व नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, नरेन्द्र खंगराले, सीताराम भारती, रवि नागले, हरीश कौशल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल बंजारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत रविदास चाहते थे कि ऐसा चाहूं राज में जहाँ मिले सबन को अन्न, छोट बड़े सब बसे रविदास रहे प्रसन्न। सुदेश राय ने कहा कि माँ गंगा रविदास की भक्ति पर इतनी प्रसन्न थी कि पण्डित द्वारा रविदास जी की भेट को स्वंय प्रकट होकर हाथ बड़ा कर स्वीकार किया तथा उपहार स्वरूप रविदास को सोने के कंगन भेट किये। प्रिंस राठौर ने कहा कि रविदासजी कहा करते थे कि अगर व्यक्ति का मनचंगा है तो कठोती में से भी गंगा निकल सकती है। उक्त कहावत को रविदासजी द्वारा चरितार्थ कर गंगा माँ का आव्हान करने पर गंगा माँ चमड़े धोने वाली पानी की कठोती में प्रकट हो गई। कार्यक्रम का संचालन जांगड़ा समाज के अध्यक्ष व आयोजक भँवरलाल सूर्यवंशी ने किया तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त जांगड़ा समाज के सचिव दयाराम गवाठिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में शंकरलाल दाईमा, बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष राकेश बंजारा, बंशीलाल धनवाल, अमृतलाल सूर्यवंशी, कमलसिंह सूर्यवंशी, देवबगस बड़ोदिया, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर डी.एस.शाक्य, के.एल.बैरागी, सुन्दरलाल राठौर, रामनारायण सिंह परमार, विजय वर्के, चन्द्रशेखर सूर्यवंशी, रामचरण दसलानिया, दीपक सोनकर, हेमराज सूर्यवंशी, बद्री प्रसाद सोलिया, श्यामलाल हरियाले, जांगड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष पर्वतसिंह खेलवाल, देवीसिंह तमोलिया, मांगीलाल बकोरिया, शिवनारायण सौमवंशी, मनोहर मंगरोलिया, मांगीलाल टिमरई, बद्री प्रसाद दसवंत, प्रेमनारायण गोलिया, नेकराम मंगरोलिया, घनश्याम जाटव, पूर्व पार्षद आरती नरेन्द्र खंगराले, धापूबाई बनवारी, लक्ष्मी दोहरे, रामकला गवाठिया, संगीता खेलवाल आदि लोग शामिल रहे