 |
हीरों की तीन दिवसीय नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 News |
पन्ना - कलेक्टर कार्यालय में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक , तीन दिवसीय हीरा नीलामी प्रक्रिया आज संपन्न हुई। जिला कलेक्टर के निर्देशन में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों का घोष विक्रय किया गया। खनिज अधिकारी रवि पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान 302.66 कैरेट वजन एवं 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार 925 रूपए कीमत के 159 हीरे नीलामी के लिए रखे गए, जिनमें से 190.20 कैरेट वजन के 87 हीरे नीलाम किए गए। नीलाम हीरों की कुल कीमत 2 करोड़ 5 लाख 71 हजार 664 रूपए है। तीन दिवसीय हीरा नीलामी में पन्ना के अलावा मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , गुजरात आदि प्रान्तों के व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।