अन्न प्रोत्साहन मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम सम्पन sampann Aaj Tak 24 News

 

अन्न प्रोत्साहन मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम सम्पन sampann Aaj Tak 24 News 

पन्ना - जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति मेलेट मिशन योजना पन्ना के अंतर्गत  23 फरवरी शुक्रवार को स्थानीय श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल में श्री अन्न प्रोत्साहन मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम उप संचालक कृषि अयोध्या प्रसाद सुमन के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया । जिले भर से आए कृषकों का पंजीयन किया गया , वैज्ञानिकों के सत्र में किसानों को प्राकृतिक खेती , मिट्टी का परीक्षण एवं मशरूम की खेती के बारे में बताया गया।  मिलेट मिशन मोटे अनाज से सम्बंधित गीत प्रस्तुत किए गये   मंचाचीन रहे - पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना राजे , नगर पलिका उपाध्यक्ष श्रीमति आशा गुप्ता , कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत  सभापति संतोष यादव , अतरिक्त सी ई ओ अशोक चतुर्वेदी एवं  भा ज पा के जिला उपाध्यक्ष  सुशील त्रिपाठी। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की सभलता हेतु विभागीय कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post