जिले की चयनित 92 शालाओ में हुआ एफ एल एन सर्वे का वार्षिक आकलन aakalan Aaj Tak 24 News


 जिले की चयनित 92 शालाओ में हुआ एफ एल एन सर्वे का वार्षिक आकलन aakalan Aaj Tak 24 News 

शाजापुर - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के  संचालक महोदय के कुशल मार्गदर्शन में और डाईट प्राचार्य दिलीप देशमुख डीपीसी राजेन्द्रसिपरे, जिले के चार विकासखंड के बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षक एवं सर्वे शालाओं के शाला प्रमुख और जिले की अंकुर टीम एवं जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ एपीसी के परस्पर समन्वय एवं सहयोग से तथा आदरणीय डाईट शाजापुर के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ बालेन्द्र श्रीवास्तव ,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव श्री बी एल बैरागी एफ एल एन सर्वे प्रभारी दीपक शर्मा  के मार्गदर्शन में  जिला शाजापुर मे एफ एल एन मिडलाइन सर्वे का कार्य मास्टर ट्रेनर्स   श्री प्रमोद गुप्ता, श्री नगजीराम पाटीदार, श्रीअरुण शर्मा के विशेष प्रयास से जिले की राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चयनित की गई 92 शालाओं में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान डाइट के शिक्षार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिला एवं उन्होंने एक विशेष प्रकार के कार्य को अनुभव किया, भविष्य में शिक्षा में आईसीटी के उपयोग एवं महत्व को जाना एवं बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु किए जाने वाले नवाचारों को सीखा । जिले की ओ आई सी श्रीमती सुषमा भट्ट ने भी जिले की शालाओं का अवलोकन किया एव व्यवस्था व सर्वे की प्रकिया पर संतोष प्रकट किया।  इस कार्य में जिले के 92 स्कूलों के संस्था प्रधान का, डाईट शाजापुर के श्री लईक खान, श्रीमती अंशु नागर श्रीमती शारदा ब्रजवासी श्रीमती लीला बढेरा का सहयोग प्राप्त हुआ । उक्त कार्य हेतु टीम डाइट शाजापुर  एवं टीम डीपीसी शाजापुर संयुक्त रूप से  समस्त सहभागियों के हृदय से आभारी है एवं शुभकामनाएं हैं कि भविष्य में बुनियादी शिक्षा में सुधार में हमारी उक्त टीम एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। उक्त जानकारी एफ एल एन मास्टर ट्रेनर प्रमोद गुप्ता ने दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post