लावारिस अवस्था में मिला हेण्ड ग्रेनेड सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे भिण्ड पुलिस अधीक्षक Police Aaj Tak 24 News


लावारिस अवस्था में मिला हेण्ड ग्रेनेड सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे भिण्ड पुलिस Police Aaj Tak 24 News 

भिण्ड -  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव को स्थानीय संघ कार्यालय भिण्ड से सूचना मिली कि संघ परिसर के खाली ग्राउण्ड में एक तरफ हेण्ड ग्रेनेड जैसी संरचना रखी हुई हैं जिस पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुऐ सीएसपी भिण्ड एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के साथ तुरंत पहुंचे मोखें पर जिस जगह की सूचना मिली उस जगह पुलिस अधीक्षक ने देखा तो वहा एक  स्थान पर हेण्ड ग्रेनेड जैसी सरचना दिखाई दी जिस पर स्थानीय डोंग स्काड तथा बीडीडीएस टीम मुरैना को सूचित किया बीडीडीएस टीम मुरैना ने शीघ्र ही पहुंच कर उक्त ग्रेनेड का परीक्षण कर बताया 30-35 वर्ष पुराना एवं जीर्ण हालत में होना बताया जिसकी बाहरी परत खराब दिख रही थी जिसे सैण्ड बोरी में प्रोटोकॉल अनुसार उसे रखा गया भिण्ड पुलिस अधीक्षक डा असित यादव ने जानकारी देते हुऐ बताया ग्राम डिडी पर भिण्ड जिले की पुरानी फायरिंग रेंज हुआ करती थीं वहा पर कार्यालय के सामने बने खाली मैदान में समतरण के लिए दो तीन वर्ष पूर्व गिट्टी फैलाई गई थीं उस जगह पर स्थानीय मोहल्ले के बच्चे उस परिसर में खेलने आते थे, उन्हें मिट्टी में यह ग्रेनेड मिला था, जिसे संघ कार्यालय में तत्समय उपस्थित राममोहन पुत्र शिवनरेश भदौरिया निवासी ग्राम बिरगवां थाना पावई के द्वारा इसे यथा स्थान पर मैदान में ही किनारे पर रखवा दिया था अपने वरिष्ठ जनो के माध्यम से पुलिस को रात्रि दिनांक 24.02.2024 को सूचना दी गई जिस पर से पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये किसी भी अफवाह को विराम देते हुये सक्षम एवं उपयुक्त कार्यवाही की गई।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News