खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर बडी कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News

 

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर बडी कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News 

भिण्ड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में डेरियों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए गए जिसमें रानी डेयरी बस स्टैंड भिण्ड से मावा, खारी, मिल्क केक, चौरसिया ट्रेडर्स रानी डेयरी के पीछे बस स्टैंड से मिर्च पाउडर, कुकिंग मीडियम, बाबा स्वीट्स बस स्टैंड भिण्ड से मावा, सोन पपड़ी, दाऊजी स्वीट्स सब्जी मंडी से मावा बर्फी, छैना मिठाई, बंगाली स्वीट्स एण्ड ड्राय फूड्स परेड चौराहा भिण्ड से पनीर, मावा बर्फी, जोधपुर मिष्ठान भण्डार लश्कर रोड़ भिण्ड से मिल्क केक, मगद लड्डू, जोधपुर मिष्ठान भण्डार लहार रोड़ चौराहा भिण्ड से कचौरी, मावा कचौरी, जोधपुर मिष्ठान भण्डार अटेर रोड़ भिण्ड से बूंदी लड्डू, पेड़ा, कचौरी की चटनी, जागेश्वर प्रजापति ग्राम गढ़ी से मावा, घी, धर्मेन्द्र राठौर दूध टेंकर ग्राम गहेली से दूध, चित्रकूट मिष्ठान भण्डार दबोह से बूंदी लड्डू, मगद लड्डू, रजनीकांत मिष्ठान भण्डार दबोह से घी, लड्डू, मावा बर्फी, अशोक गुप्ता दबोह से आटा, सरसों तेल, हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर, शिवहरे किराना दबोह से ऐश घी, हल्दी, मिर्च, धनिया, नमकीन, गुड का नमूना लिया गया। रानी डेयरी भिण्ड में हाइड्रो पाया गया, जिससे मावा और चासनी की सफाई की जा रही थी। मिलन बेकरी, रानी डेयरी के पीछे बिना लाईसेंस संचालित होने एवं गंदगी पाए जाने पर प्रतिष्ठान बंद कराया गया। इसी प्रकार चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा बहादुर पुरा कालका देवी मंदिर पर आयोजित मेले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मेले की दुकानों से 50 नमूने जांच हेतु लिए गए। मेले में लोगों को मिलावट से संबंधित जानकारी दी गई तथा मेले में दुकानदारों को खाद्य पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी है

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News