अब डरावनी फिल्म दिखाएगी यातायात पुलिस police Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि जल्द ही यातायात पुलिस हैलमेट पहनने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाएगी,इसमें चालान नहीं काटे जाएंगे। जिले भर में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने और माननीय उच्च न्यायलय द्वारा हैलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर छिंदवाडा यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है लोगो पर चलानी कार्यवाही करने के बावजूद भी लोग हैलमेट लगाने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर रहे है ऐसे में अब यातायात पुलिस द्वारा एक और नवाचार किया जा रहा है। अब यातायात पुलिस शहर में प्रमुख पाइंट पर ब्लैक बॉक्स बनाएगी और जो गाड़ी चालक बिना हैलमेट के बाइक चलाते हुए मिलेंगे, उन्हें ब्लैक बॉक्स में पूरे एक घँटे तक एक्सीडेंट और जबरदस्त खून-खराबे वाली पिक्चर दिखाई जाएगी। यदि कोई इन लोगो को छुड़वाने आएगा तो उसे भी ब्लैक बॉक्स में बैठाकर पिक्चर देखनी होगी।एक घँटे बाद इनको छोड़ते समय पुलिस बिना हैलमेट पहने और एक्सीडेंट की लंबी-चौड़ी लिस्ट हाथों में देगी। साथ ही समझाइश दी जाएगी कि अगली बार बिना हैलमेट बाइक न चलाएं। पुलिस कप्तान मनीष खत्री ने बताया कि बिना हैलमेट पकड़े गए ऐसे लोगों का डाटा पुलिस आधुनिक तरीके से रखेगी और दोबारा पकड़े जाने पर गाड़ी चालकों का भारी-भरकम चालान काटा जाएगा। यातायात पुलिस छिंदवाड़ा में यह जागरूकता अभियान आने वाले कुछ दिनों में शुरू करेगी।