जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बिछुआ का औचक निरीक्षण किया kiya Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज तहसील कार्यालय बिछुआ और राजस्व निरीक्षक कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछुआ के डॉक्टरों वा स्टॉफ से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये इसके बाद में ग्राम पंचायत खमारपानी में संचालित उपतहसील वा सुभाषचंद्र बोस आदिवासी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत खमारपानी में सप्ताहिक जनबाजार में आए हुए ग्रामीण जनों से भी चर्चा कर उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने का आश्वासन भी दिया गया इस अवसर पर बिछुआ तहसील के प्रिंट मीडिया एवं टीवी चैनल मीडिया एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।