ऑनलाइन सटोरियों पर गोविंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News


 ऑनलाइन सटोरियों पर गोविंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई karyawahi Aaj Tak 24 News 

रीवा - वर्तमान समय में युवा पीढ़ी के नशे और सट्टेबाजी की तरफ बढ़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक रीवा हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन एप्स के माध्यम से सट्टा खिला रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की बैंक खाते रकम एवं कार मोबाइल सहित लगभग 15 लाख की सामग्री जप्त की है मामले की जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 2024 को मुखबिर ने सूचना दी की अनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेद्वी उम्र 25 वर्ष एवं उसके दो साथी गोविंदगढ़ तालाब के पास ऑनलाइन एप्स के माध्यम से सट्टा खिला रहे हैं मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी तो आरोपी सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए जिनके विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 28, 24 धारा 4 (क) एवं 34 के तहत करवाई किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रीवा मऊगंज तथा ग्रामीण अंचलों के सटोरियों में भय व्याप्त है।


Post a Comment

Previous Post Next Post