एडीएम द्वारा श्रम विभाग के रुके हुए प्रकरण का निराकरण कर स्वीकृत किया kiya Aaj Tak 24 News |
छिंदवाड़ा - एडीएम कार्यालय छिंदवाड़ा कलेक्ट में श्री बोपचे द्वारा 31 परिवारों के कर्मकार मजदूरी कार्ड के नवीनीकरण रुके हुए प्रकरण एव कल्याणी पेंशन वृद्धावस्था पेंशन के रुके हुए 19 प्रकरणों को निराकरण करते हुए पक्ष करो को बुलाकर उनके प्रकरण का निराकरण किया गया कोरोना कल के बाद से कई परिवार आर्थिक सहायता राशि के लिए भटक रहे एवं कई परिवार नवीनीकरण के लिए भटक रहे थे जिन्हें आज स्वीकृति प्रदान की गई।
Tags
chhindwada