थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 News


 थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता safalta Aaj Tak 24 News 

छिंदवाड़ा - पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रतापसिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री उमेश गोल्हानी से निर्देशन में उनि विनोद दहिया, उनि नरेश झारिया, सउनि भगवतप्रसाद, प्र. आर. 401 अमीर रघुवंशी, प्र.आर. 636 अनिल उइके एवं थाना कोतवाली की टीम ने स्थानिय कार्यक्रम के दौरान अलग अलग जगह से अन्य जिलों एवं जिला के शातिर बदमाश जेबकतरों को धारदार हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ कर गंभीर अपराध घटित करने से रोकते हुए गिरफ्तार किया गया।  स्थानिय कार्यक्रम के दौरान आरोपी बलवानसिंह ठाकुर पिता तेजीलाल ठाकुर उम्र 35 साल नि. खमरा रोड़ थाना अमरवाड़ा, सुल्तान पिता मो, इस्माईल उम्र 29 साल नि. आनंद नगर जबलपुर थाना हनुमानताल, सिरातल खान पिता मो. रसीद उम्र 25 साल नि. चारखम्बा बरात के पास में थाना हनुमानतार जबलपुर, शोएब पिता रशूल खान उम्र 27 साल नि. वार्ड नं. 02 बडकुही थाना चांदामेटा, आकाश पिता मोतीराम यादव उम्र 20 साल नि. बैल बाजार चौरई द्वारा शहर के प्रमुख स्थल जहां हमेशा भीड़ भाड़ एकत्रित रहती है पर भीड़ का फायदा उठा कर संभवतः आमजनता के पास रखी मूल्यवान सामग्री जैसे मोबाईल, पर्स, नगदी में हाथ साफ कर चम्पत होने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों में घूम रहे थे रैकी कर रहे थे जो थाना कोतवाली की टीम द्वारा सूझबूझ का परिचय कर असूचना संकलित कर जेबकतरों को मय धारदार हथियारों के हिकतअमली से धर-दबोंचा गया एवं छिंदवाड़ा शहर में गंभीर घटना अथवा बढी सम्पत्ति संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए बड़ी आपराधिक घटना को घटित होने से पूर्व ही विराम देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपीयों से उनके साथियों के सम्बन्ध में एवं पूर्व की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। तरीका बरदातः - आरोपीयों द्वारा एक प्रशिक्षित तरीके से अगल अलग टीम बनाते हुए अलग अलग स्थानों पर रैकी की जाती है एवं आमजनता जो अपने कार्यों में व्यस्त होने से अपने पास रखी सामग्री की ओर ध्यान ना होने का फायदा उठा कर उनकी समाग्री चोरी कर उक्त सामग्री अपने अन्य साथियों को हस्तानांतरित कर दी जाती है एवं अपने बचाव या लोगों को डराने धमकाने के उद्देश्य से धारदार हथियार भी धारण किये जाते हैं। आरोपीयान पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं जिनके विरूद्ध अलग अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं।  उक्त सभी आरोपीयों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर धारदार हथियारों की पृथक पृथक जप्तियां की गई हैं एवं अन्य आरोपीयों के संबंध में पूछताछ जारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post