![]() |
प्रेमिका की बेवफाई में प्रेमी ने खाया जहरीला पदार्थ , 2 साल से दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंग prasng Aaj Tak 24 News |
गुना - कैंट थाना अंतर्गत गोपालपुरा तालाब के किनारे एक युवक ने प्रेम प्रसंग में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया था । ब्यावरा के पास रास्ते में युवक की मौत हो गई है । इसके बाद गौरव के परिजन उसके शव को गुना जिला अस्पताल वापस लेकर आए । युवक के शव का शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है । युवक के दोस्त निखिल रघुवंशी ने बताया कि आरोन की एक युवती गौरव उर्फ भूपत पुत्र लाल सिंह रघुवंशी उम्र 25 साल निवासी उकावद थाना म्याना से 2 बर्षो से प्यार करती थी गौरव कृषि कार्यकर्ता था । गुरुवार को गौरव युवती प्रेमिका से मिलने गया था । गुरुवार को गौरव के दोस्त ने निखिल ने युवती को फोन लगाया तो युवती कहने लगी की गौरव मेरे पास नहीं आया है । इसके बाद गौरव परिजनों को कैंट थाने के गोपालपुरा तालाब के किनारे घायल अवस्था में मिला । गौरव ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां से उसे उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया । गौरव रघुवंशी के नाम फाइनेंस मोबाइल का युवती प्रेमिका इस्तेमाल कर रही थी जो उसे वापस ले लिया गया है गौरव युवती से गुना की भगत सिंह कॉलोनी में उसकी बड़ी बहन के यहां मिलने गया था गौरव एवं युवती का 2 साल से प्रेम संग चल रहा था इसी बीच गौरव ने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों कर लिया है इस बात का कैंट पुलिस पता लग रही है । युवक गौरव ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने युक्ति के नाम का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मैं दीप्ति की वजह से मर रहा हूं ।कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है । गौरव के शव का पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया गया है ।