लोकसभा निर्वाचन-2024 - निर्वाचन से संबंधित मुद्रण कार्य हेतु दूसरी निविदा सूचना आमंत्रित dantewada me nirvachan se sambandhit nivida suchana

दंतेवाड़ा:- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता सूची, मतदाता पर्ची एवं अन्य मुद्रण कार्य संबंधित मुद्रण कार्य किया जाना है। इस संबंध में मतदाता सूची, मतदाता पर्ची मुद्रण कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य निविदाकारों से द्वितीय निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा का प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्तें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के (निर्वाचन लेखा शाखा) से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा पत्र विक्रय 29 फरवरी 2024 दोपहर 01 बजे तक किया जावेगा। रविवार या किसी सार्वजनिक अवकाश के दिन निविदा प्रपत्र विक्रय नहीं होगा। इस संबंध में  इच्छुक निविदाकार रू. 1500 (एक हजार पांच सौ रूपये मात्र) कार्यालय में नगद जमा कर निविदा पत्र प्राप्त कर सकते है। पूर्णतया भरे हुए निविदा 29 फरवरी 2023 को दोपहर 03 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के (निर्वाचन शाखा) में प्राप्त हो जाने चाहिए और 06 फरवरी 2024 को सांय 04 बजे कलेक्टर एवं जिला-दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के द्वारा गठित समिति के द्वारा निविदाकारों के समक्ष निविदा खोली जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post