श्री कुमार कावरे ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news

  

श्री कुमार कावरे ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन bhumi pujan Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - मंत्री श्री रामकिशोर कावरे  ने लामता मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंडवा में गोंड समाज महासभा और सकल आदिवासी समाज सर्कल लामता को 15 लाख का गोंडवाना सामुदायिक भवन प्रदान किए जिसका भूमि पूजन आज आदरणीय बड़े भैया श्री कुमार कावरे जी के हाथो किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे जी,लामता मंडल अध्यक्ष श्री राजेश मेश्राम जी, वन सभापति श्री ज्ञानसिंह सैय्याम जी,पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्रीमती मालती मार्सकोले जी, निर्माण सभापति भुवनेश्वर रजक जी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चिंटू भारद्वाज जी,आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष श्री राधेलाल मार्सकोले जी,भोंडवा सरपंच श्री मुकेश पाटिल जी,मंडल उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल  जी,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री योगेश खैरवार जी एवं सभी आदिवासी समाज के वरिष्ठगण एवं माताएं बहनें कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments