किसान सम्मेलन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई ki gai Aaj Tak 24 news


किसान सम्मेलन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई ki gai Aaj Tak 24 news 

आगर मालवा - जिले के मतदाता अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करें इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में स्कूल, कॉलेज आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है ,इस श्रृंखला में गुरुवार को पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित किसान सम्मेलन अवसर पर हजारों की तादाद में उपस्थित कृषकों के बीच ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया, जहां पर जिला स्वीप  नोडल ओ पी विजयवर्गीय  के द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन को मत के महत्व को समझाते हुए अपने मताधिकार के  शत प्रतिशत उपयोग का आवाह्न किया lइस अवसर पर ईवीएम से मत डालने की प्रक्रिया को भी विस्तार से बताया एवं डमी  मत डलवाए भी गए। साथ ही  उपस्थित जन से मताधिकार के उपयोग हेतु संकल्प पत्र भी भरवाए गए।

Post a Comment

0 Comments