महंगाई, बेरोजगारी और घोटालों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली प्रदेश सरकार की शव यात्रा sav yatra Aaj Tak 24 news


महंगाई, बेरोजगारी और घोटालों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली प्रदेश सरकार की शव यात्रा sav yatra Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - आने वाले समय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ भाजपाई जन आशीर्वाद निकाल रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी प्रदेश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और घपले घोटालों के विरोध में प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकालकर आमजन का ध्यान आकर्षित कर रही है । वोइसोवर - प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड, जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई शव यात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया । इस प्रतीकात्मक शव यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए । इस दौरान "सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाय जात है" गीत बजाया जा रहा था । आखिर में पुतले का अंतिम संस्कार भी किया गया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि अनुराग जायसवाल ने बताया कि प्रदेश की जनता मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है । इस बार कांग्रेस पार्टी को पूर्ण समर्थन मिलेगा और कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे । प्रदेश में आए दिन घपले घोटालों की खबरें आ रही हैं । सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इंडिया और भारत जैसे शगूफों का सहारा ले रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post