![]() |
विद्यालय में छात्रों एवं पलकों के साथ मेले का आयोजन ka aayojan Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर दो नगरीय निकाय पीथमपुर के वार्ड क्रमांक एक के अन्तर्गत पहाड़ी पर स्थापित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय तारपुरा में शासनादेश अनुसार संस्था में FLN मेला का आयोजन किया गया।बुनियादी शिक्षण स्तर का खेल खेल में कक्षा पहली दूसरी का आंकलन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी मेले में आमंत्रित किया । प्रातः 11:00 बजे से संध्या 4:30 बजे कार्यक्रम संचालित होकरसम्पन्न हुआ।विजिट संस्था प्रधान श्री थानसिंह चौहान ने किया। सभी बच्चों एवं उपस्थित पालकों में हर्ष व्याप्त था। यह जानकारी प्रधानाचार्य श्री थानसिंह चौहान ने दी।
0 Comments