कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शांति-समिति की बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 news

 

कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शांति-समिति की बैठक संपन्न sampann Aaj Tak 24 news 

शहडोल - गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नवी के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शांति-समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नवी के त्यौहार को शांति एवं सोहार्द्रपूर्ण मनाये की अपील लोगो से की है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मूर्तियों का विसर्जन सायं 6:00 बजे के पूर्व किया जाएगा एवं बड़ी मूर्तियां को विसर्जित पहले किया जाएगा।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन कर चयनित स्थलों में कृत्रिम कुंडो का निर्माण किया जाए जिससे चयनित स्थलों पर ही विसर्जन कराया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि सभी मूर्ति के विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों, लाईफ जैकेट, नाव एवं तैराकों की आवश्यक व्यवस्था की जावे। इस हेतु डिस्ट्रिक होमगार्ड अपने गोताखोरों एवं तैराकों की सूची जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नवी पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का जुलूस एवं सार्वजनिक कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारकों के 1/4 वॉल्यूम में (ध्वनि स्तर परिवेशी ध्वनि 10 डेसीबल के अनधिक) पर चलाये जाने की अनुमति होगी। जिससे किसी भी नागरिक विद्यार्थी को कोई असुविधा न हो। साथ ही लाउड स्पीकर बजाये जाने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने भी सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में सर्वसम्मति से अन्य निर्णय भी लिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो एवं जनप्रतिनिधि महमूद खान, राजेश्वर उदानियां, शान उल्ला खान सुफियान खान राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments