एनसीएल अम्लोरी परियोजना में महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया राजभाषा पखवाड़ा pakhawada Aaj Tak 24 news


एनसीएल अम्लोरी परियोजना में महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया राजभाषा पखवाड़ा pakhawada Aaj Tak 24 news 

सिंगरौली -  एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के सभागार में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक अमलोरी क्षेत्र की अध्यक्षता में राजभाषा पखवाड़ा- 2023 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया एवं उसके पश्चात इस पखवाड़े की रूपरेखा एवं पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम के संचालक श्री मतलूब खान द्वारा बताया गया कि इस हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत टिप्पण लेखन, राजभाषा कार्यान्वयन,संगणक पर टंकण ,टंग-ट्विस्टर,प्रश्न मंच ,आशु भाषण एवं स्लोगन लेखन एवं काव्य पाठ जैसी प्रतियोगताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें परियोजना के अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे सम्मिलित होंगे।  कार्यक्रम के दौरान श्री संत राम, प्रबंधक अधिकारी कार्मिक द्वारा माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार का तथा श्री आरपी सिंह, राज भाषा अधिकारी द्वारा माननीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का संदेश का वाचन किया गया।  साथ ही उपस्थित सभी द्वारा हिन्दी के विकाश एवं जन-मानस की भाषा बनाए जाने हेतु  अपना-अपना  वक्तव्य दिया गया, एनसीएल अमलोरी  क्षेत्र के महाप्रबंधक श्रीआलोक कुमार के द्वारा हिंदी को जन-जन की भाषा के रूप में गति देने हेतु सारगर्भित वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि "भाषा और विज्ञान" का तकनीकी रूप से विकास तभी संभव है जब हम इसे दैनिक रूप से अपने जीवन में सम्मिलित करें साथ ही साथ कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग प्रमुख रूप से करें l कार्यक्रम के दौरान एनसीएल अमलोरी के  स्टॉफ अधिकारी कार्मिक श्री गौरव बाजपेई समेत सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post