आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news

 


आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही karyawahi Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनज़र कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ. किरण सिंह यादव के मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा गत दिवस जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध वृत्त आगर एवं सुसनेर में कार्यवाही की गई। आबकारी दल के द्वारा ग्राम दुर्गपुरा चोकी, खंदवास, किमपुरा, बीजनगरी, मदकोटा, जयसिंहपुरा आदि स्थानो पर दबिश देकर कुल 05 प्रकरण कायम किए गए, जिनमें 30 पाव देशी मदिरा प्लेन, 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर एवं 800 किलोग्राम महुआ लहान का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट कर 02 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही मे जप्त मदिरा का अनुमानित  मूल्य रूपये 86450 रुपए है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी श्री जितेंद्र कुमार अलावे एवं् आबकारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी, नरेंद्र सिंह डामर के द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी आरक्षक राजेश व्यास, दीनबंधु पाटीदार एवं नगर सैनिक करण सिंह, राजेश वर्मा, कमल दाँगी, रमेश राठोर का योगदान रहा। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News