संभागायुक्त डॉ. गोयल द्वारा बालक हाई स्कूल का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news

 

संभागायुक्त डॉ. गोयल द्वारा बालक हाई स्कूल का किया निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 news 

आगर-मालवा - संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने आज बालक हाई स्कूल आगर का निरीक्षण कर बच्चों से पढाई एवं मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उप संभागायुक्त श्री रंजीतकुमार, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा एसडीएम अगर श्री सत्येंद्र बैरवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post