जनाक्रोश यात्रा को लेकर हुई कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news

 

जनाक्रोश यात्रा को लेकर हुई कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक bhaithak Aaj Tak 24 news 

दमोह - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जनाक्रोश यात्रा को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं म.प्र. के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 18 साल से भाजपा सरकार क्या कर रही थी जो अब रेवड़िया बाटने में लगी है आम जनता के जनाक्रोश को देखते हुए घबराहट में है शिवराज सरकार लोकसभा के आर्ब्जवर कमलकांत शर्मा ने कहा कि पिछली बार भी जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी किंतु भाजपा ने खरीद फरोख्त करते हुए सरकार गिरादी थी जिसका जबाव पुनः देगी मप्र की जनता। विधायक अजय टंडन ने कहा कि कल तक भाजपाईयों को बिजली के बेहताशा बिजली बिल वहीं दिये अब तो पीएम और गृहमंत्री भी दो दो बार सागर का संभाग का दौरा कर जनता बरगलाने में लगे है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनंचद जैन ने कहा कि कोरोना कल में जब लाड़ली बहना मुसीबत में थी तो गैस सिलेण्डी 1150 रूपये में अब शिवरा सरकार मुसीबत में है तो सिलेण्डर 450 रूपये में। मनु मिश्रा, प्रताप सिंह, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, मनीषा दुबे, लक्ष्मण सींग, कोमल अहिरवार, परम यादव, सतीश जैन, वीरेन्द्र राजपूत, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, भगवानदास चौधरी, गोविंद मायल, मंजीत यादव, सुषमा विक्रम सींग, राव बृजेन्द्र सिंह, बेलू त्रिवेदी, भूपेन्द्र आजवानी, गौरव पटेल, धर्मेन्द्र कटारे, तान्या सालोमन, पवन गुप्ता, दिनेश रैकवार ने भी कहा कि भाजपाईयों ने जितना भी भ्रष्टचार हो सकता था कर लिया इनकी कथनी करनी आम जनता पहचान चुकी है। 19 सिंतबर को धर्मनगरी बांदकपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में सैलया, रंजरा, होकर अभाना में आमसभा के पश्चात् खमरिया बिजौरी, परासई तेजगढ़ सोमा से तेन्दुखेड़ा में आमसभा करके झलौन झापन इमलिया राजा पटना से हथनी होकर दमोह में रात्रि विश्राम करेगी पुनः 20 सिंतबर पथरिया रजवास, किशुनगंज, नरसिंहगढ़, बटियागढ़ होकर घनश्याम पुरा में आमसभा होगी और हटा में रात्रि विश्राम होगा हटा से गैसाबाद होकर पन्ना जिले मे प्रवेश करेगी। इस अवसर पर समस्त ब्लाक अध्यक्ष मंडलम सेक्टर कांग्रेसजनां की उपस्थिति रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News