भगवान श्री बलराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news


भगवान श्री बलराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news 

श्योपुर - धाकड़ किरार समाज एवं किसानों के आराध्य देव भगवान श्री बलराम जी (धरणीधर भगवान) का जन्मोत्सव अखिल भारतीय क्षत्रिय किरार धाकड़ महासभा बहरारा जिला मुरैना श्योपुर के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसी सुअवसर पर नवयुवक मण्डल किरार धाकड़ समाज जिला मुरैना श्योपुर द्वारा विशाल वाहन चल समारोह लगभग 500 बाइक एवं 60-80 गाड़ियों के साथ कैलारस के मुख्य मार्गो से होते हुए महाराज शांतुन  उद्यान में पूजा अर्चना कर भगवान श्री धरणीधर की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें महासभा के अध्यक्ष हाकिम सिंह धाकड़ जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनबारी लाल धाकड जी, जिला पंचायत सदस्य एवं सबलगढ़ विधान सभा कांग्रेस के प्रबल दावेदार अमर सिंह धाकड़ जी, मामचौन सरपंच विनोद धाकड जी, पूर्व शिक्षा अधिकारी जालिम धाकड़ जी, भगवती फौजी राजौधा जी, मोहन पटैल खिरी,  खुमान का सरपंच रामभजन धाकड़ जी,  फ्यूचर स्टडी पॉइंट सबलगढ़ के संचालक राजवीर सिंह धाकड जी , विवेक किरार ऊंचाड, अरविंद प्रताप खुर्जर, सूरज धाकड सचिव, रणवीर जी, एवं सेकडो जन प्रतिनिधि और हजारों समाज जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे,

Post a Comment

0 Comments